77 वर्ष के अभिनेता अमिताभ बच्चन इस साल के नैशनल फिल्म आवाॅरड मे शामिल नहीं हो पाएगें। इसका मुख्य कारण उनके उम्र के साथ उनका ढ़लता स्वास्थ्य है। उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण डाक्टर ने उन्हे यात्रा करने से मना किया है। यही वजह है कि वह इस वर्ष इस बड़े इवेंट मे माजूद नहीं होंगे। इस वर्ष बिग बी को दादासाहेब फालके आवाॅरड़ से नवाज़ा जायेगा। यह पुरूस्कार बिग बी को देश के वाईस प्रेसिडेन्ट वेंकैया नायडू देंगे।इससे पेहले भी अपने सेहत के कारण बिग बी ने 25वां कोलकता इन्टर नैशनल फिल्म फेस्टिवल छोरना पड़ा था।

एंटरटेनमेंट
इस साल के नैशनल फिल्म वर्षगांठ पर नहीं मौजूद रहेंगे बिग बी।
By Fizza AliDec 23, 2019, 11:03 am0
Previous Postराहुल गान्धी और प्रियंका वद्रा के मेरठ जाने पर लगाई रोक
Next Postजयपुर में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में 7 दलों व 35 संगठनों का शांति मार्च।