जन जाति क्षैत्रिय विकास विभाग,… उदयपुर द्वारा संचालित माडा योजना के तहत जिला परिषद बूंदी के तत्वावधान में… जिले के 3 आश्रम छात्रावासों के 126 बालक – बालिकाओं को 7 दिवसीय नि: शुल्क शैक्षणिक भ्रमण यात्रा के तहत… जिला कलैक्ट्रेट परिसर से अतिरिक्त जिला कलैक्टर नें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया…। इस दौरान तहसील दार बूंदी लक्ष्मीनारायण प्रजापति साथ रहे… इस दौरान कलैक्टर नें अपनें उद्बोधन में कहा कि शैक्षिक भ्रमण से बालक – बालिकाओं का बौद्धिक विकास होनें के साथ ही… उन्हें राजस्थान के विभिन्न भौगोलिक क्षैत्रों से रूबरू होनें का अवसर प्राप्त होगा… इसके साथ ही कहा कि विभागीय निर्देशा नुसार इस प्रकार के नियमित आयोजन होने चाहिये…. इसके अलावा भ्रमण के दौरान बालक – बालिकाओं की प्रत्येक समस्या का गंभीरता से निस्तारण किया जाये।
Home राजस्थान माडा योजना के तहत आश्रम छात्रावास विद्यार्थी 7 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर हुए रवानाNbc News 24

राजस्थान
माडा योजना के तहत आश्रम छात्रावास विद्यार्थी 7 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर हुए रवानाNbc News 24
By Fizza AliFeb 05, 2019, 14:53 pm0
Previous Post3 February 2019 mix Nbc News 24
Next Postकस्बा थाना के बस स्टैंड पर लगने वाला जाम परेशानी का सबब Nbc News 24