मानव तस्करी के खिलाफ राजस्थान और गुजरात पुलिस ने मिलकर मानव तस्कर गिरोहों पर रविवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। रविवार अलसुबह सूरत के एक साड़ी उद्धोग मे छापा मारकर 134 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इनमें 125 बच्चे राजस्थान और 9 बच्चे ज्ञारख्ंाड़, उत्तर प्रदेश व बिहार के रहने वाले हैं। उदयपुर की मानव तस्करी विरोधी युनिट और गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दलाल और नियुक्ता को नामजद कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी भी जल्द ही होगी।
रविवार को उदयपुर व गुुजरात पुलिस ने सूरत के पूणा गांव थाना क्षेत्र की सीताराम सोसायटी में 3 घंटे तक कार्रवाई कर इन बच्चों को मुक्त कराया। यहां दूसरे राज्यों के 9 बच्चों को सूरत बाल कल्याण समिति में रखा गया है।

क्राइम रिपोर्टप्रमुख ख़बरेंराजस्थानराज्यसमाचार
मानव तस्करों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, सूरत से छुड़ाए गए 134 बच्चे
By Fizza AliDec 30, 2019, 10:14 am0
Previous Postकोटा में 940 बच्चों की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन?
Next Postराजस्थान के सिरोही जिले में ट्रक पुल से गिर गया, 3 लोगों की हुई मौत