सलमान खान ने उस दशक को समाप्त किया जहां से यह सब शुरू हुआ था: दबंग। फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म देश भर में 4000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो चुकि है। देश का मिजाज़ भले ही सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) हो सकता है, देश में धारा 144 के तहत लोग अपने घरों मे हैं लेकिन चुलबुल पांडे अभी भी लोगों से कह रहें हैं, “स्वैग तोह कारो हमरा!”। राजनीतिक माहौल से अलग फिल्म ने वास्तव में लोगों के बीच वो उत्साह नहीं बनाया जो भाई की रिलीज को लेकर लोगो में होतो है। इस साल जून में सलमान की आखिरी रिलीज, भारत ने पहले दिन का ओपनिंग कलेक्शन 42 करोड़ था लेकिन यह कारोबार दबंग 3 के लिए 30-35 करोड़ कम कमाई कर रहा है।

अजब गजबएंटरटेनमेंट
सलमान खान की दबंग 3 ने फिर तोड़ा 10 साल के बॉक्स ऑफिस गोल्ड का रिकॉर्ड
By Fizza AliDec 25, 2019, 10:52 am0
Previous Postबिहार के बाद राजस्थान सरकार की रीढ़ तोड़ सकता है शराबबंदी का फैसला
Next Postअनिल कपूर ने "एकदम झकास" अंदाज़ मे मनाया अपना 63वां जन्मदिन