कश्मीर फिर सजने लगे हैं बाजार, नए साल से एसएमएस सेवाएं भी हुई बाहाल।
जम्मू-कश्मीर मे आज अनुच्छेद 370 हटाए जाने का आज 150वां दिन है। इस नए साल से 45 लाख पोस्टपेड मोबाईल फोन पर एसएमएस सेवा बहाल कर दी गई है। स्कूल अस्पताल भी पेहले जैसी स्थिति में आ चुके है। श्रीनगर में भी पर्यटकों के इन्तेजार मे सज चुके हैं बाज़ार। अब तक 5 अगस्त से लगातार स्कूलों में बच्चे मुशकिल ही दिख रहे थे लेकिन अब सभी बच्चे सेलेबस कवर करने की होड़ मे स्कूल पहुॅंच रहे हैं। कारोबार की बात करें तो साल के आखरी महीने मे पीस हौलिड़े लिमिटेड़ के 55 वर्षीय चेयरमैन फिदा ख़ान अपने आॅफिस मे बैठे बैठे पिछले पांच महीने मे हुए नुकसान का गणित लगा रहें हैं। बुकिंग रद्द होने से उनकी कंपनी 25 लाख रूपये के घाटे मे चल रही है। हालांकि अब 2020 से काफी उम्मीदें हैं उन्हे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नए वर्ष में बेरोज़गार यूवाओं को भी रोज़गार के नए मौके मिलेंगे।