मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत ने जोधपुर हाउस में उमसे शिष्टाचार मुलाकात की। गोपाल केसावत ने प्रदेश की दलित, आदिवासी, घुमंतू जातियों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए विचार-विमर्श किया। आगामी 31 अगस्त को आयोजित ‘स्वाभिमान मुक्ति दिवस’ के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी 36 कौम को साथ लेकर पार्टी हित में काम करने के लिए और युवा शक्ति को जोड़ने के दिशा -निर्देश दिए। इसी के साथ शाहपुरा बनेडा विधानसभा क्षेत्र की पानी बिजली और सड़क और शाहपुरा अस्पताल, बैंक की समस्याओं और किसानों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री गहलोत ने आश्वस्त किया कि शाहपुरा बनेडा विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास किया जाएगा।