जयपुर , दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया, वे 81 साल की थीं। शनिवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें राजधानी के एस्कॉर्ट्स फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान तीन बजकर 15 मिनट पर कॉर्डियक अरेस्ट होनें से उनका निधन हो गया…..बता दें कि शिला दीक्षित 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही। उनका जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था। दीक्षित 1984 से 1989 तक कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद रही थीं। इसके बाद 1986 से 1989 तक केंद्र सरकार में मंत्री रही। शिला दीक्षित को साल 1998 में दिल्ली की कमान मिली। उन्होंने साल 2013 तक तीन बार दिल्ली की कमान संभाली…।